आद्या शक्तिः मां बगलामुखी
- Rajeev Sharma
- Apr 30, 2020
- 3 min read
Updated: Aug 7
माता बगलामुखी के अवतरण दिवस पर पूज्य सदगुरुदेव द्वारा शक्तिपात
आप सबको अब तक सूचना मिल चुकी होगी कि कल आद्या शक्ति माता बगलामुखी की जयंती है और इस अवसर पर पूज्य सदगुरुदेव अपने सभी शिष्यों को शक्तिपात प्रदान करेंगे । आप सभी को इस अवसर का लाभ उठाना ही चाहिए ।
पूज्य सदगुरुदेव ने जो समय निर्धारित किया है वह कल प्रातः 6ः48 मिनट से लेकर 10ः00 बजे तक रहेगा ।
कुछ गुरुभाइयों ने मैसेज किया है कि उनको कौन से मंत्र का जप करना चाहिए ? कुछ गुरुभाई जानना चाहते हैं कि क्या उनको अपना फोटो गुरुधाम भेजना होगा?
यहां मैं यही कहना चाहूंगा कि यह सौभाग्य लगभग 18 - 20 वर्ष बाद प्राप्त हो रहा है जब पूज्य सदगुरुदेव अपने सभी मानस पुत्रों को इस प्रकार की दीक्षा प्रदान करने जा रहे हैं । इसलिए चिंता न करें, बस ध्यान लगाकर अपने साधना कक्ष में ही साधना करें, जब पूज्य सदगुरुदेव दीक्षा प्रदान करेंगे तो आप स्वतः ही उन तरंगों को महसूस कर सकेंगे । जितना अच्छा ध्यान लगेगा, उतना ही इस ऊर्जा को आप महसूस कर सकेंगे ।
सदगुरुदेव ने माता बगलामुखी से संबंधित बहुत सारी साधनायें प्रदान की हैं । आप किसी भी साधना का चयन कर सकते हैं । यहां पर आपको माता बगलामुखी का मूल मंत्र और माला मंत्र दिया जा रहा है ।
।। मूल बगलामुखी मंत्र ।।
॥ ॐ ह्लीं बगलामुखीं सर्वदुष्टानाम वाचम मुखम् पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय बुद्धिं विनाशय ह्लीं फट ॥
।। Om Haleem Baglabukheem Sarv Dushtanaam Vaacham Mukham Padam Stambhaya Jivhaam keelaya Buddhim Vinashaya Haleem Phat ।।