आद्या शक्तिः बगलामुखी ब्रह्मास्त्र माला मंत्र
- Rajeev Sharma
- May 8, 2020
- 5 min read
Updated: Aug 7
ब्रह्मास्त्र माला मंत्र
पिछली पोस्ट में आपने आद्या शक्ति माता बगलामुखी के माला मंत्र के बारे में जाना । इसको माला मंत्र इसलिए कहा जाता है कि इसका मात्र 1 बार पाठ करना ही, 1 माला मंत्र जप करने के बराबर माना जाता है । इस साधना का प्रभाव अचूक होता है ।
जनमानस में माता बगलामुखी के बारे में कुछ चीजें ज्यादा चर्चित हैं, उदाहरण के लिए मुकदमा, वाद-विवाद, राजनीति, शास्त्रार्थ इत्यादि के लिए माता बगलामुखी की साधना करनी चाहिए । सही भी है । किंतु आदि-शक्ति को इतने संकुचित दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता नहीं है । माता बगलामुखी की साधना अपने आप में ही एक विलक्षण बात है । प्रत्येक साधक इस साधना में नहीं बैठ सकता क्योंकि, यह साधना बहुत ही तीव्र है और गुरु की आज्ञा से ही इस साधना में बैठना चाहिए ।
एक अनुभव की बात बताता हूं ।
वर्ष 2008 की बात है, उस समय मैं इटली में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था । पढ़ाई लगभग पूरी होने वाली थी और मुझे थीसिस लिखने के लिए अपनी यूनिवर्सिटी से अलग, एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था, FAO of UN में जाना पड़ा । FAO का हैड़क्वार्टर रोम में है तो मैं भी रोम में शिफ्ट हो गया । घर से ऑफिस तक का मेरा रास्ता वहां पर रेलवे स्टेशन से होकर जाता था जिसे वहां की भाषा में रोमा टर्मिनल कहते हैं ।
एक हफ्ता गुजर चुका था लेकिन मेरे पास ऑफिस के अलावा कहीं भी इंटरनेट की व्यवस्था नहीं थी । आपको शायद यकीन न हो पर यूरोप में इंटरनेट उस जमाने में भी इतना तेज था जितना आज का अपना 4G है । खैर, वो एक अलग बात है । पर मैं अपने लिए इंटरनेट की जुगाड़ करने में लगा पड़ा था । रेलवे स्टेशन से गुजरते हुये मेरी नजर हमेशा एक सेल्स एजेंट पर पड़ती थी जो "3 कंपनी" के लिए काम करता था । उसका दावा था कि केवल 19 यूरो प्रति महीने पर आप अनलिमिटेड़ हाई स्पीड़ इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके लिए बस एक USB device की तरह दिखने वाली एक USB Key का इस्तेमाल करना था । मैंने कई दिन लिये ये सोचने के लिए कि, क्या ये एक सुरक्षित तरीका है । कई दिन की पूछताछ के बाद मैंने उससे USB Key खरीदने का मन बना लिया । ये एक तरह का 12 महीने का लीगल कॉट्रैक्ट था । दिक्कत ये थी कि सब कुछ इटैलियन भाषा में लिखा हुआ था और बहुत मुश्किल से उससे अंग्रेजी में वार्तालाप करके उस कॉंट्रैक्ट का सार समझा । बस इसमें शर्त ये थी कि ये एक पोस्टपेड़ सेवा होगी और, पेमेंट क्रेड़िट कार्ड से ही हो सकता है । हमने शर्त मान ली । आखिरकार हमारी पढ़ाई और थीसिस लिखने का रास्ता जो खुल गया था ।
अब इंटरनेट हमारे भी पास था :)
लेकिन 1 हफ्ते बाद ही दिक्कत का दौर शुरु हो गया । एक हफ्ते बाद 3 कंपनी ने हमारे क्रेड़िट कार्ड से पेमेंट लेने से मना कर दिया और हमारी इंटरनेट सेवा बंद भी कर दी । अब आप ये समझिये कि आपका थीसिस का काम आपके इंटरनेट पर निर्भर करता है और, इंटरनेट बंद हो गया । कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से आपका बिल चालू है लेकिन, कंपनी को पेमेंट न होने के कारण आपका इंटरनेट बंद है ।