top of page

Forum Comments

career question
In आपके प्रश्न एवं हमारे उत्तर
Rajeev Sharma
Jul 28, 2024
आपने जो प्रश्न पूछा है उसके लिए - नौकरी की अपेक्षा स्वतंत्र व्यवसाय या व्यापार अनुकूल रहेगा । दरअसल आपके तीसरे भाव में सूर्य विराजमान है जिसकी वजह से आपके अंदर पराक्रम और हिम्मत का लेवल बहुत ज्यादा है । झुकना आपके स्वभाव में न हो सकेगा जो नौकरी के लिए एक आवश्यक गुण है । इसलिए व्यापार करें ताकि आप अपनी ऊर्जा का पूरा उपयोग कर सकें लेकिन, जो भी कार्य करें, उसमें कल्पना और वास्तविकता का मिश्रण हो । अगर आप राजनीति में हाथ आजमायेंगे तो सफलता मिल सकती है । भाईयों से सहयोग की आशा न करें और जो भी करें, अपने दम पर ही करें । मन में बहुत कन्फ्यूजन है तो उसके लिए आपको साधनायें करनी चाहिए ताकि आपको आत्मबल प्राप्त हो सके । जीवन में जब समस्यायें आती हैं तो बुद्धि का प्रयोग करने के साथ - साथ दैव बल का भी प्रयोग करना चाहिए । हालांकि ये केवल मेरी राय है, आप जैसा उचित समझें, वैसे ही करें । वैसे, बेहतर होगा कि आप अपनी कुंडली का अष्टक वर्ग ज्योतिष के हिसाब से विश्लेषण करवायें ताकि पूरी गणना की जा सके और आपको आपकी कुंडली से जुड़ी हुयी साधनायें बतायी जा सकें जिनके माध्यम से आप जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें । कुंडली विश्लेषण का शुल्क बहुत कम रखा गया है ताकि प्रत्येक व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठा सके, आप भी अवश्य इसका प्रयोग करें, मैं इसकी लिंक शेयर कर रहा हूं - अस्तु । राजीव https://www.nikhiljyoti.in/service-page/astrology-and-spirituality-personal-session
1
0
श्री कालपुरुष चक्रम्
In वैदिक ज्योतिष - सारगर्भित तथ्य
श्री कालपुरुष चक्रम्
In वैदिक ज्योतिष - सारगर्भित तथ्य
Rajeev Sharma
Feb 29, 2024
ये सेशन नहीं है प्रभात जी । ये तो चर्चायें हैं जिनमें हम धीरे - धीरे ज्योतिष के सूत्रों को सीखेंगे । उसमें भी वैदिक ज्योतिष पर फोकस रहेगा । हालांकि अष्टक वर्ग भी वैदिक ज्योतिष का ही हिस्सा है तो हम उसे भी चर्चाओं में शामिल रखेंगे ही । नोटिफिकेशन तो आपको आता ही होगा - अगर आपने वेबसाइट पर रजिस्टर किया हुआ है तो आपको नोटिफिकेशन ईमेल के माध्यम से अवश्य आयेगा । इसके अलावा आप वेबसाइट के विभिन्न फीचर भी ट्राई करें । जैसे कि अगर आप फोरम पर (General Discussion) कैटेगरी को फॉलो कर लेंगे तो भी आपके पास नोटिफिकेशन अवश्य आयेगा । मेरा मतलब है कि अगर आप General Discussion वाली कैटेगरी को Follow करने वाला बटन दबा देंगे तो जैसे ही फोरम पर इस कैटेगरी में कोई नयी पोस्ट आयेगी तो आपको नोटिफिकेशन खुद ही चला जाएगा । बशर्ते आपने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन अवश्य कर रखा हो ।
2

Rajeev Sharma

Admin
More actions
bottom of page